सिद्धार्थनगर : केंद्रीय संचार एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा का बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय नौगढ़ में डाक घर और पासपोर्ट आफिस का लोकार्पण किया. इस मौके पर डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल और बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी भी मौजूद रहे. सिन्हा ने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना भी साधा.
मनोज सिन्हा ने हेड पोस्ट आफिस के लोकार्पण के बाद लोगों को पालिसी बांड व पासबुक भी वितरित किया. सिन्हा ने जनता को मोदी और बीजेपी सरकार द्वारा किये गए कार्यों के बारे में भी बताया. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की वजह से 28 सालों बाद सिद्धार्थ नगर को पोस्ट आफिस मिला है, जो पिछले 28 सालों से दूसरी सरकारों ने नही किया. कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 70 सालों में कभी विकास नही हुआ. यहां के लोग विकास के लिए परेशान रहते थे और सारे विकास सिर्फ दो जिलों में होते रहे हैं-अमेठी और रायबरेली.