सिद्धार्थनगर: जिले में जिला प्रशासन द्वारा ही चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिले के सरकारी राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के फोटो छपी राशन के पैकेट आज भी उपभोक्ताओं में वितरित किए जा रहे हैं.
सिद्धार्थनगर जिले में जिला प्रशासन द्वारा ही चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है. जिले के सरकारी राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के फोटो छपी राशन के पैकेट आज भी उपभोक्ताओं में वितरित किए जा रहे हैं. आचार संहिता लगने के बाद सिद्धार्थनगर का जिला प्रशासन राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग और बैनर निकालने को लेकर काफी सक्रिय था और जिले के सभी जगह से राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर पूरी तरह हटा दिए गए, लेकिन जिला प्रशासन खुद चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहा है.
ऐसा नहीं है कि राशन की दुकानों पर योगी और मोदी के फोटो छपे पैकेट वाले राशन सिर्फ एक-दो ही दुकानों पर वितरित किए जा रहे हो, करीब-करीब जिले के सभी सरकारी राशन की दुकानों का यही हाल है. शासन से पहले से ही आ गए थैलों पर फोटो छपे हैं, जिनको अब अगर कोटेदारों को राशन वितरित करना है तो उन फोटो के ऊपर कागज या सादे टेप से उनको ढक देना चाहिए. लेकिन कोटेदार ऐसा नहीं कर रहे हैं जिससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में युवक की गला रेतकर हत्या, चकरोड पर मिला शव
हालांकि इस बारे में जिला पूर्ति अधिकारी ब्रजेश मिश्रा का कहना है कि जिले में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के फोटो वाले राशन के पैकेट चुनाव आचार संहिता लगने के बाद वितरित नहीं हो रहे हैं. जिनके पास पुराना स्टाक था, उनको उसके ऊपर टेप लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं और कोटेदार लोगों को टेप लगाकर ही राशन वितरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है, तो संबंधित दुकानों की जांच पड़ताल कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.