उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिद्धार्थनगर में पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारी पूरी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - सिद्धार्थनगर की ख़बर

स्वर्गीय माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर का 25 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही प्रदेश के 8 और मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया जाएगा.

पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारी पूरी
पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारी पूरी

By

Published : Oct 23, 2021, 4:54 PM IST

सिद्धार्थनगरः जिलेवासियों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. वो समय आ गया है जिसका उन्हें काफी समय से इंतजार था. जी हां हम बात कर रहे हैं मेडिकल कॉलेज की. 25 अक्टूबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर का लोकार्पण समेत आठ और मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया जाएगा. वहीं माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज 22,604 करोड़ 42 लाख की लागत से बनाया गया है.

सिद्धार्थनगर समेत आसपास के जिले और पड़ोसी देश नेपाल के बच्चों को भी सुविधाएं मिलने की आस है. वहीं माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर शैलेश श्रीवास्तव ने कहा कि सिद्धार्थ नगर वासियों के लिए गौरव की बात है. खुद भारत के पीएम नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे. यहीं से 8 और मेडिकल कॉलेजों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया जाएगा. जिसको लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं, जो कुछ हल्की फुल्की सुविधाएं बाकी हैं. उसको पूर्ण कराया जा रहा है. प्राचार्य ने कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज बनने से आसपास के जिले और पड़ोसी देश नेपाल के बच्चों के लिए काफी वरदान साबित होगा.

बुद्ध की धरा पर प्रधानमंत्री आ रहे हैं, तो सुरक्षा भी उतनी ही सख्त रहेगी. नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को किसी प्रकार का खतरा न हो, इसके मद्देनजर रखते हुए कार्यक्रम स्थल से पांच किलोमीटर के दायरे के हर मोहल्ले और गांवों में फोर्स की तैनाती रहेगी. वो 25 अक्टूबर को जिले में होंगे.

मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के बाद वह बीएसए ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसलिए सख्त पहरा बिठाया जा रहा है. कार्यक्रम स्थल से पांच किमी के दायरे के हर मोहल्ले और गांवों में सुरक्षाकर्मी प्रधानमंत्री के आने और उनके जाने तक फोर्स तैनात रहेगी. प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पांच किमी वाला जो घेरा बनाया जा रहा है. उसमें शहर के 25 मोहल्लों सहित आसपास के लगभग इतने ही गांव भी आएंगे. इस गांवों में तैनात सुरक्षा बल गश्त के साथ संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे.

इसे भी पढ़ें- ओवैसी का मेरठ दौरा, दिवंगत पार्षद जुबैर अंसारी के परिजनों से की भेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम वाले दिन पतंग, गुब्बारा उड़ाने पर ही नहीं, बल्कि ड्रोन और पैराग्लाइडिंग पर भी प्रतिबंध रहेगा. ऐसा प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर किया जा रहा है. प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. आपको बता दें कि बीजेपी के स्थापना के बाद माधव प्रसाद त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के पहले पार्टी प्रदेश अध्यक्ष थे.

इसे भी पढ़ें- वरुण गांधी का ट्वीट बम: निशाने पर योगी सरकार, किसान के धान जलाने का वीडियो किया शेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details