सिद्धार्थनगरः जिले के महिला थाना पर तैनात महिला दारोगा की दबंगई सामने आयी है. यहां दबंग महिला दारोगा मीरा चौहान पर आरोप है कि उसने ड्यूटी करने आई एक महिला पीआरडी की पिटाई कर दी. इससे महिला के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं. पीड़ित महिला के साथ काम रही अन्य महिलाओं ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पीड़िता पीआरडी रीता पासवान ने आरोप लगाते हुए बताया कि महिला दारोगा मीरा चौहान पीआरडी के लोगों से झाड़ू, पोछा, बर्तन धुलवाना और अन्य तरह के घरेलू काम करवाती हैं. इतना ही नहीं वह तरह-तरह से पीआरडी में तैनात महिला का उत्पीड़न करती हैं. एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर पिछले कई वर्षों से अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पीआरडी महिलाओं को मात्र 395 रुपये का दैनिक भत्ता मिलता है.