डुमरियागंज :सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath) का जोरदार स्वागत किया गया. दोपहर 1ः15 बजे कार्यक्रम में पहुंचे सीएम योगी ने 525 करोड़ की लागत से 300 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. कई योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया. इस मौके पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के 4.5 वर्ष के कार्यकाल की कई उपलब्धियां भी गिनाईं.
डुमरियागंज में सीएम योगी ने बोला विपक्षियों पर हमला. कहा कि भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव के सभी का विकास किया है. सिद्धार्थनगर में 30 हजार लोगों को सरकारी योजना के तहत आवास मिल चुके हैं. उन्होंने पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए कहा कि 2017 में जब भाजपा सरकार आई तो गरीबों और किसानों को ज्यादा लाभ दिया गया. गरीबों को मुफ्त में इलाज दिया गया. उन्होंने भाजपा के सबका साथ, सबका विकास नारे को भी दोहराया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने समाज के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ पहुंचाया है.
डुमरियागंज की जनसभा में भाग लेने पहुंचे सीएम योगी. कालानमक चावल को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी खुशबू न सिर्फ सिद्धार्थनगर में बल्कि पूरे प्रदेश में फैल चुकी है. इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा कि डुमरियागंज में देश को आजाद कराने में सैकड़ों लोगो ने बलिदान दिया. अंग्रेजों ने यहां के 80 स्वतंत्रता सेनानियों को गोली मार दी थी. उनके बलिदान को पूर्ववर्ती सरकारों ने अनदेखा किया. भाजपा सरकार शहीदों के बलिदान को नहीं भूलने देगी.
डुमरियागंज की जनसभा में भाग लेने पहुंचे सीएम योगी. यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ ने दिए महामारी अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे खत्म करने के आदेश
कहा कि हर वर्ष अब डुमरियागंज में अमृत महोत्सव के नाम से शहीदों को याद किया जाएगा. डुमरियागंज में प्रेस भवन के निर्माण को लेकर पत्रकारों व सहयोग करने वाले लोगो को भी धन्यवाद दिया. इस मौके पर बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश द्विवेदी, सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, चौधरी अमर सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.