सिद्धार्थनगर: लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान युवाओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. बता दें कि डुमरियागंज लोकसभा में कुल 18 लाख से अधिक मतदाता हैं.
सिद्धार्थनगर: छठे चरण का मतदान शुरू, लोगों में दिखा भारी उत्साह - 6th phase voting of Lok Sabha elections
लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान शुरू हो गया है. इस दौरान डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं यूपी में कुल 14 लोकसभा सीटों पर मतदाता 177 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
लोगों में मतदान को लेकर दिखा भारी उत्साह.
युवाओं में दिखा भारी जोश
- डुमरियागंज लोकसभा सीट काफी चर्चित रही है. पिछले 2 वर्षों से लगातार रह रहे सांसद जगदंबिका पाल की लड़ाई गठबंधन के प्रत्याशी आफताब आलम और कांग्रेस के डॉक्टर चंद्रेश उपाध्याय से है.
- मतदान करने के लिए मतदान केंद्र पर सभी तरह की तैयारियां की जा चुकी है. यहां सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
- डुमरियागंज लोकसभा के बांसी तहसील बूथ संख्या 333, 334 और 335 पर काफी संख्या में लोग मतदान के लिए पहुंचे.
- पहली बार वोट कर रहे युवाओं में मतदान के प्रति काफी जोश देखने को मिल रहा है.
- पहली बार वोट कर रहे हैं आशीष ने कहा कि इस बार वह वोट डाल के नए भारत का निर्माण करना चाहते हैं.
बांसी तहसील के बूथ पर लोगों का मतदान के लिए आना शुरू हो गया है. यहां लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्र पर कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पहले हम मतदान करेंगे, उसके बाद जलपान. मतदान करने आए लोगों के लिए पानी की भी व्यवस्था की गई है और इस कड़ी धूप से बचने के लिए पूरे मतदान केंद्र को तिरपाल से ढका गया है. साथ ही इस मतदान केंद्र को आकर्षक बनाने के लिये सजावट का भी काम किया गया है.
Last Updated : Sep 4, 2020, 1:43 PM IST