उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, सिद्धार्थनगर में क्यों साधु की हुई सरेआम पिटाई - लोगों ने साधु को पीटा

सिद्धार्थनगर में साधु के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस मारपीट में स्थानीय विधायक के भाई का हाथ है. वहीं विधायक ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

सिद्धार्थनगर

By

Published : Jun 26, 2019, 3:02 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 1:43 PM IST

सिद्धार्थ नगर: जिले में इन दिनों साधुओं को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक वीडियो में कुछ लोग साधु को मार-पीट रहे हैं. यह वायरल वीडियो जिला मुख्यालय के सिंधेश्वरी मंदिर का बताया जा रहा है. वीडियो में जिस साधु को लोग मार रहे हैं, वो इसी मंदिर का पुजारी है.

मंदिर के पुजारी को सरेआम पीटा.

क्या है मामला

  • सिंधेश्वरी मंदिर के एक महंत के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है.
  • एक साधु ने बताया कि कपिलवस्तु विधानसभा से विधायक श्यामधनी राही के भाई संत हैं, जो इस मंदिर पर अपना एकाधिकार स्थापित करना चाहते हैं.
  • विधायक के भाई ने ही अपने लोगों के साथ दिनदहाड़े मंदिर के साधू के साथ मारपीट की.
  • इसके पीछे मंदिर के धन पर अपना कब्जा जमाने की बात सामने आ रही है.

साधू को मारा-पीटा गया है. ये बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जांच करवाकर जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
-राघवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक, डुमरियागंज

Last Updated : Sep 4, 2020, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details