सिद्धार्थनगर:जिले के सदर थाना क्षेत्र के सनई-पकड़ी मार्ग पर विनयका पुल के पास सोमवार तड़के पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एसआई और एक बदमाश घायल हो गया. जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस दौरान चार बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से एक आजमगढ़ और तीन गोरखपुर के पीपीगंज निवासी बताए जा रहे हैं.
सोमवार तड़के पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम गश्त कर रही थी. इसी बीच सनई की तरफ से दो बाइक पर सवार चार लोग पुलिस को देखते ही तेजी से भागने का प्रयास किया. संदिग्ध होने पर पुलिस ने पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान एक गोली एसआई को जा लगी. जिससे वह घायल हो गए. वहीं पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोरखपुर पीपीगंज निवासी मोहर्रम को गोली लग गई और वह घायल हो गए. जबकि उसके चार साथियों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.
कोतवाल केडी सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के पास से दो बाइक और असलहा बरामद किया गया है. पशुओं से लदे वाहन को पार कराने के लिए बदमाश रेकी कर रहे थे. तभी पुलिस से मुठभेड़ हो गई. घायल एसआई और बदमाश मोहर्रम का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है.
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश सहित पुलिसकर्मी घायल - सिद्धार्थनगर पुलिस मुठभेड़
सिद्धार्थनगर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सनई पकड़ी मार्ग में आज सोमवार भोर पुलिस और पशु तस्करों की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एसआई और एक बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने बाकि चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़