सिद्धार्थनगरःजिले में स्थित मौलाना आजाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद अरशद की मंगलवार को एक हादसे में मौत हो गई. उन्हें एक ओवरलोड ट्रक ने चपेट में ले लिया था. इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
ट्रक की चपेट में आने से महाविद्यालय के प्राचार्य की मौत
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. हादसे में घायल महाविद्यालय के प्राचार्य की इलाज के दौरान मौत हो गई.
गन्ने से लदा था ट्रक, बाइक में मारी टक्कर
सिद्धार्थनगर जिला के डुमरियागंज तहसील के भवानीगंज थाना क्षेत्र में स्थित मौलाना आजाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मो. अरशद मंगलवार को बाइक से अपने डिग्री कॉलेज जा रहे थे. वह भवानीगंज मुख्य चौराहे पर पहुंचे थे तभी रास्ते में एक गन्ना लदा ओवरलोड ट्रक आ गया. ट्रक (UP 70 AT 8924) बभनान चीनी मिल बलरामपुर जा रहा था. प्राचार्य ट्रक की चपेट में आ गए. ट्रक का पहिया उनके ऊपर चढ़ गया. घटना देख तुरंत आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और भवानीगंज पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर भवानीगंज पुलिस गंभीर रूप से घायल प्राचार्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा ले गए. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉ. मो. अरशद कादिराबाद के रहने वाले थे.
चालक हिरासत में
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक भवानीगंज रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है.