उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ये क्या! मृतक भी डालेंगे वोट

By

Published : Jan 6, 2021, 8:08 AM IST

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में मतदाता सूची में गड़बड़ियां सामने आ रही हैं. कई मृतकों के नाम भी सूची में शामिल कर लिए गए हैं.

विलोपित मतदाता सूची दिखाते हुए मो. उमर व ग्रामीण
विलोपित मतदाता सूची दिखाते हुए मो. उमर व ग्रामीण

सिद्धार्थनगरःजिले में मतदाता सूची जारी हुई तो कई लोग हैरान रह गए. मृतकों के नाम भी मतदाता सूची में शामिल कर लिए गए हैं. मामला है जिले के इटावा तहसील के विरवापुर गांव का. ग्रामीणों के अनुसार मतदाता सूची में 32 ऐसे लोग हैं, जिनकी मौत हो चुकी है. यही नहीं करीब 42 ऐसी युवतियों के भी नाम शामिल हैं, जिनकी शादी हो चुकी है और वह अपने ससुराल में रह रही हैं.

विलोपित सूची

बीएलओ पर आरोप
ग्रामीणों के बीएलओ शिवकु प्रजापति पर आरोप लगाया है कि उन्होंने खेल किया है. मतलब की मृतक मतदाता के नाम पर वोट पड़ जाए तो भी कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी. गांव निवासी मो. उमर ने तहसील प्रशासन से इसकी शिकायत की है.

विलोपित सूची

ठीक कराएंगे लिस्ट
इस संबंध में इटावा तहसीलदार अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ जगहों से शिकायत आ रही है आपत्ति ली गई है. इसकी निष्पक्ष जांच कराई जा रही है. जहां गड़बड़ी हुई है उसे ठीक कराया जा रहा है. यदि बीएलओ ने गड़बड़ी की है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details