उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कपिलवस्तु महोत्सव में नजर आया यूपी का आध्यात्मिक व सांस्कृतिक रंग: ओम बिरला - kapilvastu mahotsav

सिद्धार्थनगर में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने जिले में 9 अक्टूबर से चल रहे सांसद खेल महाकुंभ में शिरकत की. लोकसभा स्पीकर ने कहा कि यह वह धरती है जहां भगवान गौतम बुद्ध ने अपना बचपन गुजारा है.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला

By

Published : Nov 23, 2021, 9:49 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 10:45 PM IST

सिद्धार्थनगर : लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सिद्धार्थनगर जिले में 9 अक्टूबर से चल रहे सांसद खेल महाकुंभ में शिरकत की. इस दौरान विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया. बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आशीर्वाद भी दिया.

अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जिला मुख्यालय पहुंचे. स्थानीय सांसद जगदंबिका पाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. ओम बिरला पहले जिला मुख्यालय पर चल रहे कपिलवस्तु महोत्सव के प्रांगण में पहुंचे. वहां लगाई गईं विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किया. बाद में महोत्सव में मौजूद लोगों को संबोधित भी किया.

ओम बिरला, लोकसभा स्पीकर

इसे भी पढ़ेःओम बिरला फूड प्वाइजनिंग के शिकार, जनसुनवाई समेत सभी कार्यक्रम रद्द

महोत्सव में शिरकत करने के बाद लोकसभा स्पीकर जिला स्टेडियम गए और वहां सांसद खेल महाकुंभ के तहत आयोजित खेल को देखा. खिलाड़ियों से रूबरू हुए. मीडिया से बात करते हुए ओम बिड़ला ने कहा, 'यह वह धरती है जहां भगवान गौतम बुद्ध ने अपना बचपन गुजारा. इस धरती को मैं नमन करता हूं. आज कपिलवस्तु महोत्सव में आकर मुझे उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दोनों ही रंग नजर आए. उत्तर प्रदेश की धरती राम, कृष्ण, बुद्ध व कबीर के चलते आध्यात्मिकता से ओतप्रोत है'.

कहा कि इन मेलों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर चीजों को हाइलाइट होने का अवसर मिलता है. यह महोत्सव स्थानीय प्रोडक्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का काम करते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 23, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details