सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे कपिलवस्तु महोत्सव का आगाज 20 नवंबर से हो गया. इस पांच दिवसीय महोत्सव में रेखा भारद्वाज, सुखविंदर सिंह और राजू श्रीवास्तव समेत कई कलाकार कार्यक्रम पेश करेंगे.
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में डीएम दीपक मीणा ने बताया कि 20 नवंबर से शुरू हो चुके पांच दिवसीय महोत्सव में गायक सुखविंदर सिंह, गायिका रेखा भारद्वाज, भोजपुरी फिल्मों के कलाकार खेसारी लाल यादव जलवा बिखरेंगे. इस महोत्सव में देश के कई राज्यों की सांस्कृतिक झलक भी दिखाई देगी. बच्चों को प्रेरित करने वाले कार्यक्रम और ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन होगा.
डीएम दीपक मीणा ने बताया कि यह महोत्सव 24 नवंबर तक चलेगा. बताया कि 20 नवंबर की रात को गायिका रेखा भारद्वाज गीतों से झुमाएंगी. डांस ग्रुप भी प्रस्तुति देगा.
21 नवंबर को स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति व स्कूली बच्चों के कार्यक्रम होंगे. रात्रि के कार्यक्रम में बृज की होली का मंचन होगा. पद्मश्री गुलाबो देवी राजस्थानी लोक कार्यक्रम पेश करेंगी.
22 नवंबर की रात में जयपुर बीटस के कलाकारों का कार्यक्रम होगा. कवि सम्मेलन व मुशायरा में डा. विष्णु सक्सेना, अनामिका अंबर, वसीम बरेलवी, गजेंद्र सोलंकी, हासिम फिरोजाबादी आदि आएंगे.