सिद्धार्थनगर: जिले के डुमरियागंज तहसील स्थित हिसामुद्दीनपुर गांव के नवनिर्मित शिव मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकली गई. भगवान शिव के साथ माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम से पहले 51 कलश धारण की हुई महिलाओं और बालिकाओं ने शोभायात्रा निकाली.
सिद्धार्थनगर में मूर्ति स्थापना के लिए निकली कलश यात्रा
यूपी के सिद्धार्थनगर में शिव मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकाली गई. माता पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय भगवान की मूर्ति का पूरे विधि-विधान से पूजन किया गया और उसके बाद उनकी प्राण प्रतिष्ठा की गई.
मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को निकाली शोभायात्रा
यह कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर गांव के विभिन्न चौराहों नानानगर, रेहरवा और हैदरडीह होते हुए राजा फार्म स्थित कुआनो नदी के तट पर पहुंची. पंडित ज्वाला प्रसाद मिश्रा, आचार्य संतोष मिश्रा अयोध्या, कथावाचक पंडित निष्क्षल पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया. इसके बाद कलश यात्रा वापस मंदिर परिसर पहुंची. वहां विधि-विधान से कलशों को मंडप में स्थापित कराया गया. ग्रामीणों ने शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
ग्राम प्रधान ने दी जानकारी
ग्राम प्रधान इन्द्राशन उर्फ दयावान ने बताया कि 5 जनवरी को मूर्ति मिलाप, 6 जनवरी को पूरे विधि-विधान से मूर्ति स्थापना और 7 को भंडारा होगा. सालिकराम, अष्टभुजा वर्मा, सिंहासन वर्मा, अभिमन्यु, हृदयराम, राम सुधार, अशोक, किशन, वासुदेव, बिफईलाल, दशरथ, रामसुख, रामतेज, बुधई आदि मौजूद रहे.