सिद्धार्थनगर:उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक झोपड़ी में अवैध अस्पताल और फर्जी डॉक्टर द्वारा मरीजों का इलाज करते देखा जा रहा है. वायरल वीडियो चैनपुर चौराहे के पास स्थित जन सेवा अस्पताल के बगल का बताया जा रहा है. वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों में हड़कंप का माहौल है.
गौरतलब है कि जन सेवा अस्पताल जिसे प्रशासन ने डॉक्टरों एवं मानक नहीं होने के कारण सील कर दिया था, लेकिन इसी अस्पताल के बगल अब भी मरीजों का इलाज झोपड़ी मे जारी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.