सिद्धार्थनगर : पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिला मुख्यालय नौगढ़ के विकास भवन में शिक्षकों, अधिकारियों और कई सरकारी संस्थान के कर्मचारियों ने महाहड़ताल की. इस हड़ताल की वजह से बुधवार को सभी सरकारी विभागों में काम ठप रहे.
सरकारी कर्मचारियों का एलान, पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी होने तक जारी रहेगी महाहड़ताल - सिद्धार्थनगर न्यूज
इन सभी की मांग है कि सरकार की ओर से दी जाने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से शुरु किया जाए. इससे पहले भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किए जा चुके हैं.
सरकारी कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन में जनपद के सभी कर्मचारी, शिक्षक और अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इन सभी की मांग है कि सरकार की ओर से दी जाने वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था को फिर से शुरु किया जाए. इससे पहले भी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किए जा चुके हैं.
सरकारी कर्मचारियों का कहना है कि वे हड़ताल करना नहीं चाहते हैं, लेकिन सरकार इनकी मांग पूरी नहीं कर रही है. इसकी वजह से विभागों, विद्यालयों में काम ठप है और सरकार को प्रतिदिन करोड़ो का घाटा सहन करना पड़ रहा है. राज्य कर्मचारियों और शिक्षकों ने साफ कहा कि यदि मांग पूरी नहीं की जाती है तो महाहड़ताल जारी रहेगा.