उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग वृक्षों को बांधेगा रक्षा सूत्र, चलाया जाएगा अभियान - वन विभाग वृक्षों को संरक्षित करने के लिए चलाएगा अभियान

सिद्धार्थनगरनगर जिले में वन विभाग रक्षाबंधन के पर्व पर रक्षा सूत्र सप्ताह अभियान चलाएगा. इस अभियान के तहत जनपद में रोपित पौधों एवं संरक्षित किए गए वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर उन्हें सुरक्षित रखने की सपथ दिलाई जाएगी.

वन विभाग वृक्षों को बांधेगा रक्षा सूत्र
वन विभाग वृक्षों को बांधेगा रक्षा सूत्र

By

Published : Aug 22, 2021, 10:10 PM IST

सिद्धार्थनगर :वृक्षों के संरक्षण एवं वृक्षारोपण के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए वन विभाग रक्षा सूत्र सप्ताह अभियान चलाएगा. यह अभियान रक्षाबंधन के पर्व पर 22 अगस्त से 29 अगस्त तक चलाया जाएगा. रक्षा सूत्र सप्ताह अभियान के दौरान वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी स्थानीय लोगों की मदद से रोपित पौधों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा करने की सपथ लेगें. साथ ही अन्य लोगों को भी इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, योजना एवं कृषि वानिकी लखनऊ के निर्देश पर वन विभाग यह अभियान चलाएगा. बता दें, कि सिद्धार्थनगर जिले में वर्ष 2021 में वृक्षारोपण जनान्दोलन कार्यक्रम के अंतर्गत 35 लाख 75 हजार पौधरोपण किया गया है. इस वृक्षारोपण अभियान में बड़े स्तर पर स्थानीय लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ था. इसी क्रम में जनपद में रविवार को कोरोना संक्रमण के दौरान दिवंगत हुए लोगों की स्मृति वाटिका स्थापित की गई. इस वाटिका में दिवंगत लोगों की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया. अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, योजना एवं कृषि वानिकी लखनऊ ने वन विभाग को पत्र भेजकर रक्षा सूत्र सप्ताह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया है.

रक्षा सूत्र सप्ताह अभियान के लिए जनपद के समस्त वन क्षेत्र के रेंज में विरासत पौधों को चिन्हिंत किया गया है. जिसमें नौगढ़ रेंज के ग्राम टेकनार में पाकड़ व पीपल, पल्टा देवी में कुसुम, चिल्हिया में बरगद, भैंसहवा में पीपल, शोहरतगढ़ नगर पंचायत में पीपल, इटवा रेंज के ग्राम मूसा में पीपल, बासी रेंज के ओदनाताल में पीपल, खेसरहा रेंज के साथ में पीपल, डुमरियागंज रेंज के गनवरिया में पीपल, ग्राम पंचायत पिड़िया में बरगद आदि प्राचीन पौधों को चिन्हिंत किया गया है.

कार्यक्रम के तहत वन कर्मियों के सहयोग से चिन्हिंत किए गए विरासत वृक्षों की प्रजाति के पौधों व रोपित पौधों का संरक्षण करने के उद्देश्य से रक्षा सूत्र बांधकर इन्हें सुरक्षा और संरक्षण देने का संदेश दिया जाएगा. डीएफओ सिद्धार्थनगर चंदेश्वर सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के सभी रेंज अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

इसे पढ़ें- गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में ब्लास्ट, दो की मौत और 6 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details