सिद्धार्थनगरः जिले में वन विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है. वन विभाग की टीम ने अवैध शीशम की लकड़ी जब्त की है. इसकी कीमत 4 लाख के करीब आंकी जा रही है. यह लकड़ी सिद्धार्थनगर-महाराजगंज के बॉर्डर से ट्रक के जरिए ले जाया जा रहा था.
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार उड़ाका दल द्वारा इन पर कई दिनों से नजर रखी जा रही थी और आज इस शीशम लदी ट्रक को मुख्यालय स्थित अशोक मार्ग पर पकड़ लिया गया. इस ट्रक को पकड़ने में उड़ाका दल प्रभारी राजेश व वन दारोगा निखिल श्रीवास्तव एवं टीम की मुख्य भूमिका रही.
वन विभाग के एसडीओ पी. के. त्रिपाठी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि, सिद्धार्थनगर-महाराजगंज के बॉर्डर के पास भट्टे से अवैध शीशम की लकड़ियों का भण्डारण किया जा रहा है. वन विभाग की टीम द्वारा कई दिन से उन पर नजर रखी जा रही थी. शुक्रवार सुबह फिर सूचना मिली कि, एक ट्रक शीशम के बोटे लदे ट्रक जा रहा है. जिसके बाद वन विभाग के उड़ाका दल द्वारा इसे पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें-जानिए कहां प्रिंसिपल की हुई चप्पल से पिटाई
पी. के. त्रिपाठी ने बताया कि, जब इनसे लकड़ी के ट्रांसपोर्ट के लिए दस्तावेज दिखाने को कहा गया, तो इनके पास शीशम के लकड़ी के स्वामित्व प्रपत्र नहीं था. जो प्रपत्र इन्होंंने दिखाया वह पुराना परमिट का फोटो कॉपी है. ओरिजनल नहीं है और इनकी लोडिंग पकड़ी से हुई है और लोटन में दिखाई गई है. सेलिंग परमिट ढेबरुआ का बताया जा रहा है. कागज व पुराने परमिट 2019 के हैं, इस तरह से यह लकड़ी अवैध है. उन्होंने कहा कि इन पर अधिक से अधिक जुर्माना लगेगा और कानूनी कार्रवाई भी होगी.