उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राप्ती और बानगंगा नदी में उफान से 36 गांवों में तबाही, आठ दिन से नहीं मिली कोई सरकारी मदद - up flood

सिद्धार्थनगर जिले से गुजरने वाली ज्यादातर नदियां उफान पर हैं. यहां दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं. शनिवार को उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने अपनी विधानसभा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.

flood situation continues to be grim in siddharthnagar
flood situation continues to be grim in siddharthnagar

By

Published : Aug 21, 2021, 4:20 PM IST

सिद्धार्थनगर: जिले से गुजरने वाली नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को छू रहा है. कई गांवों में बाढ़ के कारण हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है. ग्रामीणों का आरोप है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभी तक कोई भी सरकारी अधिकारी नहीं पहुंचा है. प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने शनिवार को अपनी विधानसभा के कई बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. वहीं सदर एसडीएम का कहना है कि उन्होंने हल्का लेखपाल और तहसीलदार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का मुआयना कर आवश्यक सामग्री पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

सिद्धार्थनगर में बाढ़ से लोगों को परेशानी
सिद्धार्थनगर जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही बरसात के कारण राप्ती, बूढ़ी राप्ती, कूड़ा, बानगंगा नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बूढ़ी राप्ती और राप्ती नदी खतरे के निशान को छू चुकी हैं. नौगढ़ तहसील के जोगिया ब्लाक के भी कई गांवों में बाढ़ का पानी भर गया है और हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है. बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम कोएडा गांव पहुंची.

इस गांव के लोगों को नाव से या पानी में चलकर आना जाना पड़ रहा है. ग्रामीण फिरई यादव ने बताया कि करीब आठ दिन से उनके गांव के चारों तरफ पानी भरा है. आवाजाही में मुश्किलें हो रही हैं और दिक्कतें दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं. ग्रामीण लक्ष्मण ने कहा कि आठ दिन बीत जाने के बाद भी उनके गांव में कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा. ग्रामीण प्रशासन से मदद की आस लगाए बैठे हैं.

बाढ़ से जिले में खराब होते हालात के बारे में सदर एसडीएम विकास कश्यप ने कहा कि जिले की कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. कुछ गांव जलमग्न हो गए हैं. प्रभावित लोगों तक जरूरी सामग्री जल्द से जल्द भेजने का प्रयास किया जा रहा है. लेखपाल, तहसीलदार के माध्यम से सभी प्रभावित गांवों में मदद की किट मुहैया कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें- 5 महिलाओं ने की ज्ञानवापी मस्जिद में पूजा करने की मांग, कोर्ट ने सरकार ने मांगा जवाब

सिद्धार्थनगर जिले में शनिवार सुबह प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने कई बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र इटवा में बाढ़ से घिरे दर्जनों गांवों में जाकर लोगों हाल जाना. मंत्री सतीश द्विवेदी ने लोगों को हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया. यहां लगभग 36 गांव बाढ़ की वजह से जलमग्न हो चुके है और सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details