उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की मौत पर पत्नी समेत तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा - पति की हत्या

सिद्धार्थनगर में युवक की लाश मिलने के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस आरोपियों को अभी गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

युवक की मौत पर पत्नी सहित तीन पर मुकदमा.
युवक की मौत पर पत्नी सहित तीन पर मुकदमा.

By

Published : Jan 4, 2021, 5:43 PM IST

सिद्धार्थनगर : जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र में सिलोखरा चौराहे पर पेट्रोल पंप के पास 2 जनवरी की सुबह संदिग्ध अवस्था में 25 वर्षीय युवक अर्पित की लाश मिली थी. मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि युवक 19 दिनों से ससुराल में रह रहा था. परिजनों ने युवक अर्पित का साला अंकुर, ससुर भरत लाल और पत्नी सहित प्रीति पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

वहीं पुलिस ने आनन-फानन में तहरीर के आधार पर मृतक का साला अंकुर, ससुर भरतलाल और पत्नी प्रीति पर हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरु कर दी है. इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक भवानीगंज रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश जारी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण की पुष्टि नहीं होने से विसरा जांच के लिए वाराणसी भेजा जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details