उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान नहीं, विपक्ष कर रहा नए कृषि कानूनों का विरोधः आरपी सिंह - agricultural law

सिद्धार्थनगर के भग्गोभार गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक आरपी सिंह ने किसानों से नये कृषि बिल के बारे में चर्चा की.

siddharthnagar
बीजेपी का किसान गोष्ठी कार्यक्रम

By

Published : Jan 10, 2021, 7:32 PM IST

सिद्धार्थनगरःएक ओर जहां केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन जगतार जारी है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने किसान आंदोलन की आग को शांत करने के लिए जगह-जगह 'किसान चौपाल' लगा रही है. रविवार को भग्गोभार गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसमें वक्ताओं ने कृषि लागत कम करने और मुनाफा अधिक बढ़ाने पर जोर दिया.

किसान गोष्ठी का आयोजन
भग्गोभार गांव में किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ. गोष्ठी में विधायक आरपी सिंह ने किसानों से नये कृषि बिल के बारे में चर्चा की. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार किसानों के हित में काम कर रही है. भग्गोभार में आयोजित किसान संगोष्ठी कार्यक्रम में विधायक ने विरोध करने वालों की जमकर क्लास ली. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने किसानों की आय बढ़ाने की जगह उन्हें रसातल में भेजने का काम किया, उन्हें जनता लगातार जवाब दे रही है.

किसानों की बढ़ेगी आय
विधायक आरपी सिंह ने कहा कि सरकार ने जो कृषि कानून पास किया है, वह किसानों के आय में वृद्धि करने वाला है. हम हर घर तक जाएंगे और नए कृषि कानून की हकीकत बताएंगे. इस मौके पर किसानों को उन्नत खाद-बीज का उपयोग करने, समय पर सिंचाई करने और कृषि उपकरण पर मिलने वाले अनुदान का लाभ उठाने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही बताया गया कि खेतों में फसल का अवशेष यानि की पराली न जलाएं. पराली जलाने से खेत की उर्वरा शक्ति नष्ट हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details