उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1148 दिव्यांगों को बांटे गए उपकरण

सिद्धार्थनगर जिले में दिव्यांगों को उपकरण का वितरण किया गया. इस दौरान जिले के 1148 दिव्यांगों को उपकरण बांटे गए.

दिव्यांग को उपकरण देते सासंद जगदंबिका पाल  और भाजपा विधायक.
दिव्यांग को उपकरण देते सासंद जगदंबिका पाल और भाजपा विधायक.

By

Published : Jan 17, 2021, 7:29 PM IST

सिद्धार्थनगर: जिले के डुमरियागंज ब्लाॅक में रविवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन दिव्यागों को उपकरण का वितरण किया गया. भाजपा सासंद जगदंबिका पाल और विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 1148 दिव्यांगों को उपकरण बांटे. इस दौरान 261 ट्राई साइकिल, 92 व्हीलचेयर, 196 बैसाखी और 216 कान मशीन सहित कई उपकरण बांटे गए.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सासंद ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन पर सवाल उठाकर विपक्ष के लोग देश की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. देश के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन का आविष्कार कर लिया है. विदेशों से भी वैक्सीन के ऑर्डर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह लोग देश के गद्दार हैं, जो वैक्सीन को लेकर वैज्ञानिकों पर सवाल उठा रहे हैं.

वहीं भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार आई है. दिव्यागों का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने विधायक निधी से 50 दिव्यागों को इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर और साइकिल देने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details