सिद्धार्थनगर:जनपद में 'जिला सहकारी बैंक बांसी' के उपभोक्ता परेशान हैं. कड़ाके की ठंड में सैंकड़ों खाताधारक पैसा निकालने के लिए रोजाना बैंक की लाइन में खड़े होते हैं. धन निकासी के लिए खाताधारक बैंक के खुलने से लेकर बैंक के बंद होने तक अपने नंबर का इंतजार करते हैं. इस कड़ी मसक्कत के बाद भी मात्र कुछ लोगों को ही पैसा मिल पाता है. लाइन में लगे अन्य लोग बैंक से पैसा निकालने के लिए अगले दिन का इंतजार करते हैं.
पैसा निकालने पहुंचे खाताधारकों ने बैंक पर मनमाने ढंग से कार्य करने का आरोप लगाया है. बैंक खाताधारकों का कहना है उन्हें पैसा निकालने के लिए सुबह 7 बजे से ही बैंक खुलने का इंतजार करना पड़ता है. इन तमाम परेशानियों के बाद भी मात्र कुछ लोगों को ही पैसा मिल पाता है. खाताधारकों ने 'जिला सहकारी बैंक बांसी' पर देरी से खुलने का आरोप लगाया है.