सिद्धार्थनगर: डुमरियागंज तहसील के जबजौआ गांव में एक निजी संस्था द्वारा कैंप लगाकर स्कूलों बच्चों को शिक्षण सामग्री व गरीब मजदूरों को कंबल वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल सोनिका कोच्चर ने बच्चों और उनके परिजनों को शिक्षा के प्रति कविता व गीत गाकर जागरूक किया.
स्कूली बच्चों को बांटी गई शिक्षण सामग्री, मजदूरों को दिया गया कंबल - लिटिल फ्लावर स्कूल
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील के जबजौआ गांव में आई एक निजी संस्था ने गांव के स्कूली बच्चों को शिक्षण सामग्री व गरीब मजदूरों को कंबल वितरण किया. यही नहीं बच्चों में शिक्षण सामग्री वितरण कर शिक्षा को लेकर जागरूक किया गया.
बता दें कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बस्ती जिले से सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज तहसील के जबजौआ गांव में आई लिटिल फ्लावर स्कूल की राम हंस संस्था ने गांव के स्कूली बच्चों को शिक्षण सामग्री, असहाय व गरीब मजदूरों में कंबल वितरण किया. यही नहीं संस्था द्वारा ठंड में परेशान दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.
स्कूल की प्रिंसिपल सोनिका कोच्चर ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित परिजनों व उनके 140 बच्चों में किताब, कॉपी, पेंसिल आदि शिक्षण सामग्री देते हुए कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा के प्रति जागरूक करना है.