सिद्धार्थनगर: जिले के बेंवा भड़रिया मार्ग पर भवानीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क किनारे एक युवक का शव व मोटरसाइकिल पड़ी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को मोबाइल से ट्रेक कर युवक की पहचान की. पुलिस ट्रेक के दौरान मिले मोबाइल नंबर पर काल करके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक 19 दिनों से ससुराल में रह रहा था. वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.
संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप
सिद्धार्थनगर के थाना भवानीगंज क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था मे सड़क किनारे एक युवक का शव मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक के भाई ने थाने में तहरीर देकर ससुर वालों पर हत्या का आरोप लगाया है.
संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव
सूचना पाकर मृतक युवक के परिजन पहुंचे. मृतक की मां व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक युवक के भाई प्रदीप कुमार ने भवानीगंज थाने में तहरीर देकर ससुर वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. भाई ने बताया कि युवक 19 दिनों से ससुराल में रह रहा था. इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक भवानीगंज रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है. जांच की जा रही है. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.