सिद्धार्थनगर:जिले में मां बेटे का रिश्ता कलंकित हो गया. कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र में शनिवार रात को बेटे ने मां की हत्या कर दी. इसके बाद वह फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घरवालों को घटना की जानकारी सुबह हुई. पुलिस ने परिजनों से हत्या के बारे में पूछा और फिर युवक को गिरफ्तार कर लिया. हत्या की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
घटना कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मदरहना के टोला राम नगर में हुई. यहां के रहने वाले एक युवक ने शनिवार रात करीब 12 बजे अपनी मां पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई. देर रात होने के चलते किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी. वहींं, आरोपी युवक फरार हो गया. घरवालों को घटना की जानकारी सुबह करीब चार बजे हुई.