सिद्धार्थनगरःजिले में एक की हैवानियत सामने आई है. जोगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 4 वर्षीय बच्ची के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, जोगिया थाना के एक गांव में रविवार देर शाम छठ पूजा में लगे डीजे को 4 साल की बच्ची गई थी. यहां गांव का 24 वर्षीय युवक पहले से मौजूद था. युवक ने बहला फुसलाकर बच्ची को सरकारी स्कूल के पीछे ले गया और उसके साथ दरिंदगी की. बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंचकर घरवालों को बताया. बच्ची के प्राइवेट पार्ट से से खून बह रहा था. जिसे देख परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.
बच्ची को गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे NICU वार्ड में भर्ती किया है. जंहा उसकी की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर जोगिया थाने में आरोपी राजकपूर के खिलाफ धारा 376 व पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पिता ने बताया कि आरोपी अक्सर घर आता-जाता था, उसे बच्ची भी पहचानती थी इसलिए उसके साथ चली गई. आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.