उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार साल की बच्ची से 24 साल के युवक ने किया रेप, प्राइवेट पार्ट से बह रहा था खून, हालत नाजुक - जोगिया थाना क्षेत्र में बच्ची से रेप

यूपी के सिद्धार्थनगर में एक युवक ने गांव की ही चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म (Girl Child raped in Siddharthnagar) किया. गंभीर हालत में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 10:14 PM IST

सिद्धार्थनगरःजिले में एक की हैवानियत सामने आई है. जोगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में 4 वर्षीय बच्ची के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, जोगिया थाना के एक गांव में रविवार देर शाम छठ पूजा में लगे डीजे को 4 साल की बच्ची गई थी. यहां गांव का 24 वर्षीय युवक पहले से मौजूद था. युवक ने बहला फुसलाकर बच्ची को सरकारी स्कूल के पीछे ले गया और उसके साथ दरिंदगी की. बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंचकर घरवालों को बताया. बच्ची के प्राइवेट पार्ट से से खून बह रहा था. जिसे देख परिजन बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

बच्ची को गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे NICU वार्ड में भर्ती किया है. जंहा उसकी की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़िता के पिता की तहरीर पर जोगिया थाने में आरोपी राजकपूर के खिलाफ धारा 376 व पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पिता ने बताया कि आरोपी अक्सर घर आता-जाता था, उसे बच्ची भी पहचानती थी इसलिए उसके साथ चली गई. आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.

अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि " रविवार रात पुलिस को बच्ची से रेप की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल ले गई. आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है''.

इसे भी पढ़ें-पांच साल की बेटी से रेप के दोषी पिता को 20 साल की कैद

इसे भी पढें-कानपुर में युवती से रेप: अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details