सिद्धार्थनगर:कृषि विज्ञान केंद्र सोहना से मौसम विशेषज्ञ सूर्य प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को मौसम को लेकर आगामी 5 दिनों की एडवाइजरी जारी की है. मौसम विशेषज्ञ सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि अभी आने वाले दिनों में पड़ रही कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है. आने वाले दिनों में 16 और 17 जनवरी को कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 07-09 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा.
उन्होंने बताया कि आसमान साफ रहेगा और बारिश होने की संभावना नहीं है. इस बीच पछुआ हवा की रफ्तार 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है. वर्तमान मौसम को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा लोगों को ठंड से सतर्क रहने की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि गर्म कपड़ों को पहन कर रखें, अलाव की व्यवस्था करें और उसका उपयोग करें.