उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जारी रहेगी कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड, रहें सतर्क - डॉक्टर एल. सी. वर्मा

मौसम विशेषज्ञ सूर्य प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को मौसम को लेकर एडवाइजरी जारी की. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में 16 और 17 जनवरी को कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 07-09 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा.

कहर.
कहर.

By

Published : Jan 15, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 6:38 PM IST

सिद्धार्थनगर:कृषि विज्ञान केंद्र सोहना से मौसम विशेषज्ञ सूर्य प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को मौसम को लेकर आगामी 5 दिनों की एडवाइजरी जारी की है. मौसम विशेषज्ञ सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया कि अभी आने वाले दिनों में पड़ रही कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है. आने वाले दिनों में 16 और 17 जनवरी को कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 07-09 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा.

उन्होंने बताया कि आसमान साफ रहेगा और बारिश होने की संभावना नहीं है. इस बीच पछुआ हवा की रफ्तार 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है. वर्तमान मौसम को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा लोगों को ठंड से सतर्क रहने की सलाह दी गई है. उन्होंने बताया कि गर्म कपड़ों को पहन कर रखें, अलाव की व्यवस्था करें और उसका उपयोग करें.

कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को विशेष सलाह दी है जो कि उपयोग करके कृषि कार्यों में लाभ उठा सकते हैं. फसल सुरक्षा के वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि आलू, टमाटर और मिर्च की खेती में झुलसा से बचाव हेतु मैनकोजेब 2% की घोल का छिड़काव करें.

वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड डॉक्टर एल. सी. वर्मा ने बताया कि पशुओं को सूखे स्थान पर रखें. नियमित रूप से संतुलित आहार दें. पशुओं को क्रीमी नाशक दवाएं देकर उन्हें स्वस्थ रखें.

इसे भी पढ़ें-उत्तर भारत में शीतलहर, दिल्ली-NCR में घना कोहरा, पांच राज्यों में ऑरेंज अलर्ट

Last Updated : Jan 18, 2021, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details