सिद्धार्थनगर: 43 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी बजहा और वन विभाग नौगढ़ की सयुंक्त टीम ने सीमा स्तम्भ संख्या 552/1(48) के पास भारत-नेपाल सीमा पर एक तस्कर को पकड़ा है. इसका नाम त्योहार खां पुत्र काले खां निवासी-धोवा पटनी कलन्दर टोला, थाना-मिश्रोलिया जिला-सिद्धार्थनगर है. उक्त शख्स को अवैध रूप से भारत से नेपाल कोबरा सांप की तस्करी करते समय भारतीय क्षेत्र में गिरफ्तार किया गया है.
सिद्धार्थनगरः भारत- नेपाल सीमा से कोबरा सांप तस्कर गिरफ्तार - कोबरा सांप तस्कर गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर जिले में भारत और नेपाल की सीमा पर 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल और वन विभाग नौगढ़ की संयुक्त टीम ने एक भारतीय तस्कर को बजहा चौकी के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से एक कोबरा सांप बरामद हुआ है, जिसकी लंबाई करीब 3 फीट बताई जा रही है.
जब्त किए गए कोबरा सांप के साथ तस्कर को वन विभाग नौगढ़ को वन्य जीव अधिनियम 1972 की धारा 9,39,51 के तहत अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान सीमा चौकी बजहा की संयुक्त पेट्रोलिंग पार्टी में निरीक्षक लक्ष्मीशंकर मीना, मुख्य आरक्षी अजित कुमार पांडेय और फोरेस्टर वन विभव ज्ञान प्रकाश गौतम उपस्थित रहे.
43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक-कमान्डेंट अमित सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये गस्ती , नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से नियमित रूप से निरन्तर प्रयासरत है. जिससे कि भारत-नेपाल सीमा पर होने वाले अपराधों और तस्करी पर पूर्ण रूप से रोकथाम किया जा सके.