उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी ने संचारी रोग नियंत्रण पखवारा का किया शुभारंभ, कहा- जब जनता रहेगी स्वस्थ, तभी राज्य बढ़ेगा आगे - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सूबे के सिद्धार्थनगर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ किया. इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को योजनाओं का लाभ देना सरकार का काम है. सरकार इसमें पीछे नहीं है. सरकार हर गरीब को आवास आदि योजनाओं का लाभ दे रही है. खैर, विपक्ष के लोग सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.

Siddharthnagar latest news  etv bharat up news  CM Yogi Adityanath  Communicable Disease Control Fortnight  CM योगी आदित्यनाथ  संचारी रोग नियंत्रण पखवारा  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  संचारी रोग नियंत्रण
Siddharthnagar latest news etv bharat up news CM Yogi Adityanath Communicable Disease Control Fortnight CM योगी आदित्यनाथ संचारी रोग नियंत्रण पखवारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संचारी रोग नियंत्रण

By

Published : Apr 2, 2022, 12:50 PM IST

सिद्धार्थनगर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सिद्धार्थनगर जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ किया. दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद वे सबसे पहले सिद्धार्थनगर में आए. इस कारण जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह दिखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता अगर स्वस्थ रहेगी, तभी राज्य आगे बढ़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि कोई भी ग्रामीण सरकारी योजनओं से वंचित नहीं रहेगा. उसे अप्रैल माह में तीन बार सरकारी राशन मिलेगा. गरीबों को योजनाओं का लाभ देना सरकार का काम है. सरकार इसमें पीछे नहीं है. सरकार हर गरीब को आवास आदि योजनाओं का लाभ दे रही है. लेकिन विपक्ष के लोग सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.

संचारी रोग नियंत्रण को काम करेंगे 12 विभाग: विशेष संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम में कार्य करने वाले 12 विभागों में तैयारी की गई है. इस पखवारे के अंतर्गत मच्छरजनित एवं जलजनित बीमारियों की रोकथाम के उपाय किए जाएंगे. कार्यक्रम स्थल पर 30 स्टॉल लगाए गए हैं, जिसे मुख्यमंत्री योगी ने देखा. इस पखवारे में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, पंचायतीराज विभाग, नगर विकास विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, सूचना एवं प्रसारण विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं उद्यान विभाग के माध्यम से कार्य किए जाएंगे. सीएमओ डॉ. एके चौधरी ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवारा में 12 विभागों को कार्य सौंपा गया है.

CM योगी ने संचारी रोग नियंत्रण पखवारा का किया शुभारंभ

इसे भी पढ़ें - डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- शिवपाल से पहले सीएम से मिलें अखिलेश...

वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद, सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी, शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, विधायक श्याम धनी राही, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष गोविंद माधव मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details