सिद्धार्थनगर:जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की शुरुआत की. इस दौरान लोगों बच्चों के प्रति सीएम के लगाव को भी देखा. यहां कार्यक्रम के दौरान सीएम ने एक बच्चे के गोद में उठाकर प्यार और दुलार किया. बच्चा भी सीएम से घुलमिल गया. यह नजारा जिसने भी देखा वह खुश हो गया.
जनपद मुख्यालय के बीएसए परिसर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया. सीएम ने कहा कि बीमारियों का सफाया करने के लिए अभियान जारी रहेगा. उन्होंने प्रदेश वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं.
दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह पहला दौरा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने दस्तक अभियान की शुरुआत करते समय एक मासूम बच्चे को गोद मे लेकर उसे पुचकारा और दुलार किया. योगी आदित्यनाथ ने 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के लिए यहां की जनता का आभार प्रकट किया.