उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गारमेंट की दुकान में लाखों की चोरी - सिद्धार्थनगर क्राइम पुलिस

यूपी के सिद्धार्थनगर के भवानीगंज थाना क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाए सामने आ रही है. हाल ही में हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद कपड़े की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है.

दुष्कर्म और हत्या के बाद कपड़े की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है.
दुष्कर्म और हत्या के बाद कपड़े की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है.

By

Published : Jan 11, 2021, 2:32 PM IST

सिद्धार्थनगर:जिले का भवानीगंज थाना क्षेत्र लगातार अपराधों के कारण इन दिनों चर्चा में है. रविवार की रात थाना क्षेत्र के मंगलपुरवा चौराहे पर स्ठित एक कपड़े की दुकान में चोर लाखों का माल ले गए. सोमवार सुबह पता चलने पर हड़कंप मच गया. गौरतलब है कि क्षेत्र में पिछ्ले दिनों हत्या, दुष्कर्म का प्रयास की घटनाएं हो चुकी हैं.

इस प्रकार हुई घटना

थाना क्षेत्र के उक्त चौराहे पर हाल ही में अब्दुल अजीम ने ब्रांडेड कपड़ों की दुकान पब्लिक गारमेंट्स के नाम से खोली थी. रविवार की रात में चोरों ने दुकान के शटर का ताला काटकर दुकान में रखे जीन्स के पैंट को चोर उठा ले गए हैं. इनकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये थी.

सोमवार की सुबह अब्दुल अजीम घर से दुकान पर आए और शटर का ताला टूटा हुआ पाया. वहीं जब दुकान के अंदर जाकर देखा तो कपड़े वहां से गायब थे, जिसे देख वह हैरान हो गये और चोरी की सूचना पुलिस को दी.

इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक भवानीगंज रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इन दिनों हो रहीं घटनाओं का जल्द ही खुलासा किया जाएगा. इसके साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है.

बीते कुछ समय पहले क्षेत्र में अपराध की कई घटनाए हो चुकी हैं. 8 जनवरी को दुष्कर्म के प्रयास दो घटनाए हो चुकी है. वहीं क्षेत्र में एक हत्या भी कर दी गई थी. सोमवार को गारमेंट की दुकान में लाखों की चोरी के बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details