सिद्धार्थनगर:जिले में दबंगों नें पुजारी की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामला शोहरतगढ़ नगर पंचायत का है. दीपावली के दिन दबंगों ने लगभग रात 12 बजे राम जानकी मंदिर के गेट पर पटाखें फोड़े. इसपर पुजारी अवधेश पंडित ने मंदिर परिसर में पटाखे फोड़ने से मना किया. पीड़ित पुजारी का आरोप है कि इस बात पर दबंग आगबबूला हो गये. नशे में धुत दबंगों ने मनाही के बावजूद पटाखे छुड़ाए.