सिद्धार्थनगर : अपने बड़बोलेपन के लिए मशहूर गठबंधन से बसपा प्रत्याशी आफताब आलम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो गठबंधन प्रत्याशी के नामांकन वाले दिन का बताया जा रहा है. वीडियो में वह एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान वह बोलते-बोलते इतने जोश में आ गए कि जिले के कप्तान धर्मवीर सिंह को खुले मंच से चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली.
सिद्धार्थनगर : बसपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल, पुलिस कप्तान को दी चुनाव लड़ने की चुनौती - चुनाव 2019
चुनाव प्रचार में नेता विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले से गठबंधन उम्मीदवार आफताब आलम का एक विवादित वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह प्रशासनिक अधिकारियों के बारे में टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं.
![सिद्धार्थनगर : बसपा प्रत्याशी के बिगड़े बोल, पुलिस कप्तान को दी चुनाव लड़ने की चुनौती](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3104023-thumbnail-3x2-sidharthanagar.jpg)
बसपा प्रत्याशी का विवादित वीडियो वायरल
बसपा प्रत्याशी का विवादित वीडियो वायरल
30 सेकंड के इस वीडियो में आफताब आलम ने कप्तान पर आरोप लगाया कि वह सत्तारूढ़ पार्टी के लिए एक कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कप्तान साहब आदर्श आचार संहिता के तहत चुनावी प्रक्रिया को चलने दें. अगर सत्ताधारी दल के लिए काम करने के इतने ही उतावले हैं तो वर्दी उतारकर कुर्ता-पाजामा पहनकर चुनावी मैदान में सामने आ जाएं.
Last Updated : Sep 4, 2020, 1:43 PM IST