उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'सोलर लाइट से रोशन होगा भारतभारी, संबंधित समझें जिम्मेदारी'

सिद्धार्थनगर जिले के नवसृजित नगर पंचायत भारतभारी में विधायक ने सोलर लाइट लगाने के लिए भूमि पूजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की व्यवस्था को अधिक बेहतर बनाने के लिए जिम्मेदारों को ध्यान देना होगा.

सोलर लाइट लगाने के लिए भूमि पूजन किया.
सोलर लाइट लगाने के लिए भूमि पूजन किया.

By

Published : Feb 3, 2021, 4:54 PM IST

सिद्धार्थनगर:जिले के नवसृजित नगर पंचायत भारतभारी में सुविधाएं मिलना शुरू हो गई हैं. भाजपा प्रदेश महामंत्री ने डुमरियागंज तहसील की नवसृजित नगर पंचायत में सोलर लाइट लगाने के लिए वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया. विधायक ने नवसृजित नगर पंचायत भारतभारी के सफाईकर्मियों को तिलक लगाकर सम्मानित किया.

'योजनाओं का लाभ हर वर्ग तक पहुंचे'

भाजपा के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि भारतभारी एक पौराणिक स्थल है. इसकी छवि को भाजपा सरकार ने साफ किया है. भारतभारी का खोई हुई पहचान भाजपा की सरकार में वापस मिल रही है. नगर पंचायत का दर्जा देकर सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की जा रही है. नवसृजित नगर पंचायत भारतभारी में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया. नगर पंचायत में लगने वाले सोलर लाइट के खंभों के लिए भूमि पूजन किया गया. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की व्यवस्था कैसे और बेहतर हो इस पर जिम्मेदारों को ध्यान देना होगा. सरकार की उज्जवला योजना, सौभाग्य, किसान सम्मान निधि, आवास जैसी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है. हमारा प्रयास होना चाहिए कि छूटे हुए पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे.

वार्डों में लगाई जाएंगी सोलर लाइट

विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारतभारी के पौराणिक महत्व को देखते हुए ही इसे नगरपंचायत का दर्जा दिलाया गया है. प्रकाश की बेहतर व्यवस्था के लिए 90 सोलर लाइट विभिन्न वार्डों में लगाई जाएंगी. भारतभारी की खोई हुई पहचान वापस दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

भूमि पूजन के दौरान विजयकांत चतुर्वेदी, मधुसूदन अग्रहरि, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, गौरव मिश्रा,पंकज पांडेय, राजन शुक्ला, रामविलास, गोविंद,दीपक चौधरी, कसीम रिजवी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details