सिद्धार्थनगरः सिदार्थनगर महोत्सव के समापन के अवसर पर बुधवार रात को भोजपुरी स्टार पवन सिंह पहुंचे. अपने चहेते स्टार को देखने के लिए महोत्सव में भारी संख्या में भीड़ पहुंच गई, जिसे काबू करना पुलिस के लिए मुश्किल हो गया और फिर भीड़ पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इसके बाद महोत्सव में भगदड़ मच गयी. जिसमें कई लोग घायल हो गए. सैकड़ों कुर्सियां टूटी-बिखरी नजर आई. घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बीएसए ग्राउंड में आयोजित 5 दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव के समापन समारोह में बुधवार को दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे. जिन्होंने संसद खेल महाकुंभ और सिद्धार्थनगर महोत्सव का समापन किया. इसके बाद रात में भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह ने अपनी प्रस्तुति देने मंच पर पहुंचे तो भीड़ बेकाबू हो गई. लाख कोशिशों के बाद जब हंगामा शांत नहीं हुआ तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह लोग इधर-उधर भाग रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस भगदड़ और पुलिस के लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए हैं. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस के आलाधिकारी कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं. भीड़ पर लाठी चार्ज करने को लेकर जिला प्रसाशन के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.