लखनऊः जिले में सड़क निर्माण से जुड़ी परियोजनाओं के लिए यूपी सरकार की तरफ से 99 लाख 15 रुपये की स्वीकृति दे दी गई है. इन परियोजनाओं में शोहरतगढ़ की 3 और बढ़नी की एक परियोजना शामिल है. सड़क निर्माण कार्य के लिए 30 दिसंबर तक समय सीमा निर्धारित की गई है. साथ ही सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी को दी गई है.
सिद्धार्थनगर की इन परियोजनाओं को मिले 1 करोड़, इन्होंने दी मंजूरी - बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट
उत्तर प्रदेश सरकार ने बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत करीब एक करोड़ की धनराशि सिद्धार्थ नगर जिले में सड़क निर्माण के लिए दी है. इसके संंबध में आदेश भी जारी कर दिया गया है. इस राशि से जिले की चार परियोजनाओं का काम होगा.
उत्तर प्रदेश सरकार ने बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद सिद्धार्थनगर की सड़क निर्माण कार्य की 4 परियोजनाओं के लिए जारी किए गए बजट में से करीब एक करोड़ की धनराशि देने पर मोहर लगा दी है. इस संबंध में नियोजन विभाग द्वारा जरूरी आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि यह धनराशि उसी काम के लिए खर्च की जाएगी. इसके लिए धनराशि स्वीकृति की गई है.
समय-समय पर होगा काम का निरीक्षण
जिले सीमावर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों की सामाजिक और आर्थिक खुशहाली और उन्हें कनेक्टिविटी संबंधी सुविधाएं देने के लिए सड़क निर्माण के कार्य के लिए रुपयों की मंजूरी दे दी गई है. इस संबंध में नियोजन विभाग द्वारा तमाम जरूरी आदेश भी दिए गए हैं. आदेशों में कहा गया है कि उपरोक्त कार्य की गुणवत्ता का जिला अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करेंगे. कार्यदायी संस्थाओं द्वारा प्रत्येक माह की 7 तारीख तक नियोजन विभाग को काम की जानकारी देनी होगी.