उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिद्धार्थनगरः वैक्सीनेशन में लापरवाही करने वाले तीन स्वास्थ्य कर्मियों पर गिरी गाज

यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में 20 लोगों को पहली डोज कोविशिल्ड और दूसरी कोवैक्सिन लगाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है.

सिद्धार्थनगर.
सिद्धार्थनगर.

By

Published : May 28, 2021, 4:15 AM IST

सिद्धार्थनगरः जिले की बढ़नी प्राथमिक स्वास्थ्य क्षेत्र के औदही कलां गांव व एक अन्य गांव में 20 लोगों को पहली डोज कोविशिल्ड और दूसरी कोवैक्सिन लगाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है. जांच के बाद एएनएम को निलंबित और बढ़नी प्रभारी अधिकारी का स्थानांतरण किया गया है. वहीं, आईओ के वेतन से रिकवरी करने का आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिया है.

एएनएम को किया निलंबित
जिले में चल रहे कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों की बड़ी लापरवाही का खुलासा होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिद्धार्थनगर ने एएनएम कमलावती को निलंबित कर दिया. वहीं, जांच अधिकारी की संस्तुति के आधार पर आईओ शांति सिंह द्वारा वायल खुलने के 28 दिन बाद भी वैक्सीन भेजने और कोल्ड चेन से 50 डोज कोविशील्ड गायब होने पर 7500 रुपये वेतन से रिकवरी करने की संस्तुति की गई है. निलंबन अवधि में एएनएम कमलावती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा सिद्धार्थनगर संबंध किया गया. वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी के प्रभारी अधिकारी डॉ. शिवेष्ट पटेल के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करते हुए कठोर चेतावनी दी गई है.

यह भी पढ़ें-यूपी स्वास्थ्य मंत्री के गृह जनपद में 20 लोगों को पहला डोज कोविशील्ड, दूसरा कोवैक्सीन का लगा

डॉक्टर शिवेष्ट कुमार पटेल का तबादला
इसके साथ ही डॉक्टर शिवेष्ट कुमार पटेल को का स्थानातंरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन कर दिया गया है. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन के चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार चौधरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details