उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने पांच शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जानें कैसे हुई गिरफ्तारी - latest news of Siddharthnagar

सिद्धार्थनगर में कई कारनामों को अंजाम दे चुके पांच शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस को इनकी कई दिनों से तालाश थी.

etv bharat
अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 10, 2022, 6:45 PM IST

सिद्धार्थनगर: जिले की एसओजी, सर्विलांस और मिश्रौलिया थाने की पुलिस ने पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. विगत कई महीनों से यह अभियुक्त कई कारनामों को अंजाम दे चुके हैं. जिले में इन अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिए पुलिस काफी दिनों से इनके पीछे अपने संसाधनों का ताना-बाना बुन रही थी, तब जाकर यह सफलता हाथ लगी.

ये पांचों अभियुक्त सिद्धार्थनगर जिले में हुई अपहरण के साथ कई अन्य घटनाओं में वांछित थे. पुलिस ने इनके कब्जे से दो देशी तमंचा, विभिन्न घटनाओं में प्रयुक्त बोलेरो जीप और एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. पकड़ में आए 4 अभियुक्त सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय के निवासी हैं, जबकि एक सिद्धार्थनगर जिले के मुहाना थाना के फसदीपुर का निवासी है.

इसे भी पढ़ेंःपांच शातिर चोर गिरफ्तार, 18 मोबाइल बरामद

पुलिस कप्तान यशवीर सिंह (Police Captain Yashveer Singh) ने बताया कि पकड़े गए पांचों अभियुक्त मिश्रौलिया थाना में कुछ दिन पूर्व हुई अपहरण की घटना, सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय (Siddharthnagar District Headquarters) पर कुछ दिन पूर्व हुई व्यापारी पर पेचकस से हमले के अलावा अन्य कई घटनाओं में शामिल है.

इन अभियुक्तों को एसओजी, सर्विलांस और मिश्रौलिया थाने की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुलहरिया मार्ग से उस वक्त पकड़ा. जब यह किसी और घटना को अंजाम देने की साजिश कर रहे थे.

यशवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए पांचों अभियुक्त अभी युवा हैं और वे अपराध की दुनिया में कदम रख रहे थे. जनपद पुलिस की इस कामयाबी पर उन्हें 20 हजार का पुरस्कार भी दिया गया है. अभियुक्तों को पुलिस ने विभन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है. साथ ही उनके एक और साथी की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details