उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रावस्ती में पत्नी के सामने पति ने नहर में लगाई छलांग, लापता - सरयू नहर में युवक ने लगाई छलांग

श्रावस्ती में एक युवक ने पत्नी के सामने सरयू नहर में छलांग लगा दी. पुलिस युवक की तलाश कर रही है.

पति ने नहर में लगाई छलांग,
पति ने नहर में लगाई छलांग,

By

Published : Aug 25, 2022, 11:05 PM IST

श्रावस्ती: इकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत भामेपारा निवासी युवक ने पत्नी को मायके से बुलाकर उसी के सामने भलुहिया दसौंधी के पास सरयू नहर में छलांग लगा(Young man jumps in canal ) दी. पत्नी की चीख पुकार सुन लोग दौड़े, लेकिन युवक का पता नहीं चला. खबर लिखे जाने तक पुलिस ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश कर रही है.


भामेपारा गांव के मोहित शुक्ल की पत्नी प्रज्ञा चार माह की पुत्री तान्या के साथ नागपंचमी से अपने मायके खरगौरा बस्ती में थी. बुधवार दोपहर बाद मोहित अपनी ससुराल पहुंचा. बेटी को ननिहाल में ही छोड़कर रिश्तेदार से मिलने के बहाने पत्नी को बाइक से लेकर चला गया. कुछ दूरी पर पहुंचकर उसने भलुहिया दसौंधी में अपनी बाइक अचानक खड़ी कर दी और पुल से सरयू नहर में छलांग लगा दी. पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ग्रामीणों की मदद से नहर में युवक की तलाश कर रही है. युवक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है.


यह भी पढ़ें:दो लड़कियों ने लगाई घाघरा नदी में छलांग, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details