श्रावस्ती: मिक्सिंग प्लांट की तारकोल टैंक में विस्फोट होने से तीन मजदूर बुरी तरह से झुलस गए. इस हादसे में एक मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल, बौद्ध परिपथ पर कल्याणपुर के पास हवाई पट्टी विस्तार के लिए काम चल रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ. जिलाधिकारी और सीओ इकौना ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
श्रावस्ती: तारकोल टैंक में विस्फोट से मजदूर की मौत, दो की हालत गंभीर - up news
जिले में बौद्ध परिपथ पर कल्याणपुर के पास हवाई पट्टी विस्तार के दौरान तारकोल मिक्सिंग प्लांट के तारकोल टैंक के फटने से तीन मजदूर झुलस गए. आनन-फानन में इन्हें उपचार के लिए ले जाया गया, जहां एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दो मजदूरों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.
क्या है मामला
⦁ जिले के बौद्ध परिपथ पर कल्याणपुर के पास हवाई पट्टी विस्तार के लिए गिट्टी और तारकोल मिक्सिंग प्लांट के तारकोल टैंक में अचानक विस्फोट हो गया.
⦁ इस विस्फोट की वजह से भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में तीन मजदूर आ गए.
⦁ प्लांट पर काम कर रहे तीनों मजदूर बुरी तरह से झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए ले जाया गया.
⦁ उनकी हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उन्हें बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
⦁ उपचार के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.
⦁ डॉक्टरों के मुताबिक से मजदूरों की हालत गंभीर है.
⦁ जिलाधिकारी और इकौना सीओ ने घटनास्थल का दौरा कर घटना की जांच शुरू कर दी है.