श्रावस्ती : जनपद में पुलिस विभाग अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में जुटी है. इसी क्रम में श्रावस्ती क्राइम ब्रांच ने 25 हजार के इनामी बदमाश राकेश यादव को गिरफ्तार किया है . आरोपी के पास से करीब एक किलो चरस बरामद किया गया. आरोपी के खिलाफ जनपद के कई थाने में दर्जनभर मुकदमे दर्ज हैं.
25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया - इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है. आरोपी भिनगा थाना क्षेत्र में 29 दिसंबर को लूटपाट की वारदात में शामिल था.
25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया
पुलिस को खबर मिली की आरोपी राकेश यादव सेमरी से खरगौरा मोड़ की ओर जा रहा है तभी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने खरगौरा मोड़ से उसको दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.
भिनगा थाने में 29 दिसंबर को एक लूट की घटना हुई थी, जिसमें दो लोगों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. आज तीसरे अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया. यह शातिर किस्म का अपराधी है जिस पर चोरी, लूट के कई मामले दर्ज है.
Last Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST