श्रावस्ती:जनपद केमल्हीपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक बैंक के शाखा प्रबंधक बुधवार को बकाया ऋण वसूली के लिए दो एजेंटों के साथ क्षेत्र में गए थे. वह वसूली को लेकर अपने बकाएदारों से बात कर रहे थे. इस दौरान सादी वर्दी में पहुंचे 4 पुलिस कर्मियों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी. इस बात से नाराज बैंक कर्मियों ने मामले की शिकायत एसपी से कर दी. मामले में एसपी ने चारों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.
मल्हीपुर थाना क्षेत्र में जमुनहा ब्लॉक स्थित आर्यावर्त बैंक के शाखा प्रबंधक सिद्धार्थ कुमार मिश्रा ने बताया कि वह बुधवार को बैंक में बकाया ऋण वसूली के लिए अफने दो एजेंटों के साथ क्षेत्र में गए थे. जहां वह अपने एजेंटों के साथ बेलरी गांव में एक बकाएदार से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान वहां मल्हीपुर थाने में तैनात आरक्षी सूर्या अपने तीन साथी प्रवीण पांडेय, अभिषेक सिंह व कमल बाबू मौर्या के साथ चारपहिया वाहन से सादी वर्दी में वहां पहुंचे.