श्रावस्तीःकेंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) अपने लोकसभा प्रवास योजना के तहत बुधवार श्रावस्ती पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) को लेकर सपा और बसपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और मायावती के बयान पर सिर्फ हंसा ही जा सकता है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि उन्हें (अखिलेश यादव) टिप्पणी करते हुए ध्यान रखना चाहिए. यह फैसला न्यायालय का है और वो टिप्पणी भाजपा पर करते हैं. ओबीसी आरक्षण पर यह बयान उनका राजनीतिक दिवालियापन है. इसीलिए जनता ने उन्हें खारिज कर दिया, जो बचे हैं आने वाले कल में समाप्त हो जाएंगे. कृषि मंत्री ने कोरोना काल में कहा था कि हम भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, लेकिन खुद भी वैक्सीन लगवाई और अपने पिता जी को भी ले जाकर लगवाया.
वहीं, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (salman khurshid) के राहुल गांधी (Rahul gandhi) की तुलना भगवान राम से करने के बयान पर कृषि मंत्री ने कहा कि सलमान खुर्शीद न तो बड़े मौलवी हैं और न ही हिंदू धर्म शास्त्र के ज्ञाता हैं. उन्हें इस प्रकार की बयानबाजी करने की आवश्यकता नहीं है. यह बयान राहुल गांधी का मजाक उड़ाने का अवसर देती है. 20 साल से कांग्रेस के लोग राहुल गांधी को नेता बनाने की कोशिश में लगे हैं लेकिन आने वाले कल में भी संभावना कम है. भाजपा की तुष्टिकरण विरोधी दृष्टि और दृढ़ संकल्प का ही परिणाम है कि जो कल राम का नाम लेने से गुरेज करते थे आज राम-राम चिल्ला रहे हैं.