उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंधेरे में नहीं दिखी सड़क, राप्ती नदी में बाइक सहित गिरे दो युवक, एक का शव बरामद - युवक का शव राप्ती नदी से मिला

श्रावस्ती में रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार दो युवक राप्ती नदी में डूब(Two youth drowned in Rapti river) गए थे. जिसमें एक का शव पुलिस ने आज बरामद कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 8:59 PM IST

श्रावस्ती: जनपद में रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार दो युवक राप्ती नदी में डूब गए. एक को तो किसी तरह लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जबकि दूसरे का शव शनिवार को घटनास्थल से छह किमी दूर बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार गोंडा जिले के थाना परसपुर के नीरपुर ख्याल निवासी विपिन पांडेय (32) गुरुवार को अपने फूफा के घर बाजाजोत निवासी दद्दन शुक्ला के घर आया था. किसी काम से वह शुक्रवार को बाइक से भिनगा गया था. साथ में उसके फूफा का लड़का बाजाजोत निवासी विशाल शुक्ला (16) भी था. देर शाम दोनों लोग बाइक से ही भिनगा से लौट कर बाजाजोत जा रहे थे. वापस जाते समय इकौना-भिनगा मार्ग से न जाकर नजदीक होने के कारण लक्ष्मनपुर से इकौना मार्ग पर निकले.

इस मार्ग पर भुतहा गांव के पास राप्ती नदी ने सड़क को काट दिया है. बाइक चालक को रास्ते का अंदाजा न होने के कारण सड़क पर तेज गति से जा रहे युवक सीधे बाइक समेत राप्ती नदी में समा गए. इस बीच गांव के कुछ लोग नाव से नदी पार कर रहे थे. लोगों ने दोनों युवको को नदी में गिरते देखा तो बचाने का प्रयास किया. लोगों ने बाइक के पीछे बैठे विशाल शुक्ला को कुछ दूरी पर सुरक्षित बचा लिया गया. जबकि दूसरे युवक का पता नहीं चल सका.

वहीं, शनिवार को दूसरे युवक विपिन पांडेय का शव घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर गांव पंचायत डिंगुराजोत के जीवनारायनपुर के पास राप्ती नदी में मिला. नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती की प्रभारी पुष्प लता ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ें: Shravasti Bridge Collapse: ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत धंस गया पुल, चालक समेत तीन घायल

यह भी पढ़ें: 90 लाख की बीमा राशि हड़पने के लिए खुद को मरा दिखाया, भिखारी की हत्या कर अपने पिता से करा दिया अंतिम संस्कार, 17 साल बाद ऐसे खुला राज

ABOUT THE AUTHOR

...view details