श्रावस्ती:थाना सिरसिया अंतर्गत चिल्हरिया पेट्रोल पंप के पास रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि इस दुर्घटना में एसएसबी के पांच जवान घायल हो गए, जिनका संयुक्त जिला अस्पताल भिनगा में इलाज चल रहा है.
श्रावस्ती में बिजली पोल से टकराई बाइक और SSB की गाड़ी, बाइक सवार दो की मौत, 5 जवान घायल - श्रावस्ती में बाइक सवार दो की मौत
यूपी के श्रावस्ती में बड़ा हादसा हो गया. बाइक और एसएसबी वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गए. इससे बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एसएसबी के 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.
सिरसिया थाना क्षेत्र के चिल्हरिया मोड़ स्थित पेट्रोलपम्प पर पेट्रोल भरवाने के बाद बाइक सवार सिरसिया की ओर चल दिये, तभी अचानक सिरसिया की ओर से एसएसबी का वाहन आ रहा था. इस पर बाइक सवार हड़बड़ा कर अनियंत्रित हो गए. वहीं एसएसबी वाहन चालक भी अचानक बाइक सवार को आगे आता देख उसे बचाने के चक्कर में वाहन को सड़क की पटरी पर उतार दिया. इस दौरान बाइक सवार और एसएसबी वाहन दोनों एक साथ पम्प के सामने लगे बिजली के पोल से टकरा गए. इससे बिजली का पोल टूटकर गिर गया और एसएसबी का वाहन खड्डे में पलट गया. विधुत ट्रांसफार्मर टूटकर बाइक सवार युवकों पर गिर गया, जिससे एक युवक की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई, जबकी दूसरे युवक को गम्भीर हालत में अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही मौत हो गई.
हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने संयुक्त जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को एसएसबी के जवानों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए शांत कराया. मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है. परिजन बिना कार्रवाई के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.