श्रावस्तीः इकौना थाना (Ikauna Thana) क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर भगवानपुर बनकट गांव के पास गुरुवार की रात ओला कार (Ola car) अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी ले जाया गया. हालत में सुधार न होने पर घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
बलरामपुर के पचपेड़वा निवासी मजदूर रमेश कुमार (32) की तबीयत दिल्ली में खराब हो गई थी, उन्हें घर छोड़ने के लिए उनके साथ उन्हीं के गांव के राम नोखाई (25) और राम किशोर ओला कैब बुक कराकर दिल्ली से बलरामपुर जा रहे थे. रास्ते में कार पुलिया से जा टकराई.