उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिया से टकराई बेकाबू कार, चालक समेत दो की मौत - इकौना थाना

श्रावस्ती में एक बेकाबू कार पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए.

Etv bharat
पुलिया से टकराई बेकाबू कार चालक समेत दो की मौत दो घायल अस्पताल में भर्ती

By

Published : Sep 16, 2022, 3:12 PM IST

श्रावस्तीः इकौना थाना (Ikauna Thana) क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर भगवानपुर बनकट गांव के पास गुरुवार की रात ओला कार (Ola car) अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. इस हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी ले जाया गया. हालत में सुधार न होने पर घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

बलरामपुर के पचपेड़वा निवासी मजदूर रमेश कुमार (32) की तबीयत दिल्ली में खराब हो गई थी, उन्हें घर छोड़ने के लिए उनके साथ उन्हीं के गांव के राम नोखाई (25) और राम किशोर ओला कैब बुक कराकर दिल्ली से बलरामपुर जा रहे थे. रास्ते में कार पुलिया से जा टकराई.

इस हादसे में अंबाला निवासी ओला चालक गुरुप्रीत सिंह ओर राम किशोर की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि मृतक व घायलों के परिवारीजनों को सूचना दे दी गई है. घायल रमेश व राम नोखाई को बहराइच मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

ये भी पढ़ेंः जानी दुश्मन बना सांप...10 दिनों में 5 बार काटा, पढ़ें पूरी कहानी

ये भी पढ़ेंः कानपुर के पंजाब नेशनल बैंक में सड़ गए 42 लाख रुपये के नोट, 4 अधिकारी निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details