श्रावस्ती: कच्ची दीवार गिरने से 2 बच्चों की मौत, एक घायल
यूपी के श्रावस्ती में कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत और एक बच्चे के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है. गंभीर रूप से घायल बच्चे को उपचार के लिए संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत.
श्रावस्ती: जिले के भिन्गा कोतवाली क्षेत्र के राजा वीरपुर गौंडरा में कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल बच्चे को उपचार के लिए संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा करके उन्हें परिजनों को सौंप दिया है.
- भिनगा कोतवाली क्षेत्र के राजा वीरपुर गौंडरा में कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया.
- हादसे के वक्त ये बच्चे जन्माष्टमी का प्रसाद लेकर वापस घर लौट रहे थे.
- गंभीर रूप से घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
- घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीएम ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने का प्रयास किया.
- परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम न कराए जाने के दबाव पर पुलिस ने मैजिस्ट्रेट की निगरानी में शव का पंचनामा करके शव परिजनों को सौंप दिया.
Last Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST