उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रावस्ती के बरियार नाले में डूबकर दो बच्चों की मौत - Shravasti drowning Two children

श्रावस्ती के बरियार नाले (Shravasti Bariyar drain) में डूबने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चे को राहगीरों ने बचा लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चो के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

etv bharat
श्रावस्ती के बरियार नाले में डूबकर दो बच्चों की मौत

By

Published : Sep 19, 2022, 6:22 PM IST

श्रावस्तीः जनपद के इकौना थाना क्षेत्र में रविवार शाम को बरियार नाले में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि मामला इकौना थाना क्षेत्र के टेडवा महंत के रामपुर बनकटी गांव का है. जहां रविवार को संतान की लंबी आयु के लिए महिलाएं जितिया व्रत कर रहीं थी. इसके लिए व्रती महिलाएं गांव के उत्तर की ओर बह रहे बरियार नाले पर स्नान पूजन के लिए जाने की तैयारी कर रही थी. इस दौरान गांव के बच्चों का झुंड नाले पर पहुंच कर स्नान करने लगा.

यह भी पढ़ें- पीड़ित परिवार से मिलने लखीमपुर खीरी पहुंची SC ST आयोग की टीम, कहा हत्यारों के घर पर चलेगा बुलडोजर

इसी दौरान नहाते समय तीन बच्चे अमन, अमित व विकास तेज बहाव के चलते गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. डूब रहे एक राहगीर की नजर डूबते बच्चों पर पड़ गई. इसके राहगीरों ने कूदकर अमन को बचा लिया. विकास (12) और अमित (11) वर्ष डूब गए. बच्चों के डूबने की खबर पाते ही गांव के लोग नाले में बच्चों की तलाश करने लगे. जहां कुछ देर बाद दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए. सोमवार सुबह ग्राम प्रधान की सूचना पर गांव में पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने दोनो बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से गांव मे मातम का माहौल है

यह भी पढ़ें-सपना चौधरी कोर्ट में हुईं हाजिर, गिरफ्तारी वारंट को कोर्ट ने किया रिकॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details