श्रावस्ती: जिले में भी तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है. अभी तक जिला कोरोना से मुक्त था. कोरोना संक्रमित युवकों में एक युवक इकौना इलाके का तो वहीं दो युवक मल्हीपुर इलाके के बताए जा रहे हैं. वहीं डीएम और एसपी ने कोरोना पॉजिटिव मिले युवकों के गावों और क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लिया है.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीनों कोरोना संक्रमित युवकों को बहराइच के चित्तोरा सीएचसी में बने कोविड-19 एल वन अस्पताल में भेज दिया है. जिलाधिकारी यशु रुस्तगी ने बताया है कि जिलें में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने के बाद भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के मुताबिक संबंधित गांव को हाॅटस्पाट के रूप में चिन्हित करके अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, मल्हीपुर इलाके के 2 युवक नागपुर से तथा इकौना इलाके का 1 युवक बीते 18 अप्रैल को हाथरस से आये थे. जो अपने क्षेत्र से संबंधित क्वारंटाइन केन्द्रों में थे. इन सभी बाहर से आए व्यक्तियों की सैम्पल लेकर जांच हेतु लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीयूट आफ मेडिकल साइंस भेजा गया था. जहां इनकी जांच रिपोर्ट आने पर पता लगा कि ये तीनों कोरोना पॉजिटिव है.