श्रावस्ती: जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक दूल्हा जैसे ही शादी के लिए ससुराल पहुंचा तो मूसलाधार बारिश शुरू हो गई. बारिश इस कदर हुई कि पूरी बारात दो दिन तक गांव में ही फंसी रही. जब किसी तरह बारात वापस लौटने लगी तो नाले में पानी भरने से पूरी बारात फिर से फंस गई. इसके बाद दूल्हे और बारातियों को ग्रामीणों की मदद से नाले को पार कराया गया, तब जाकर सभी अपने घरों को वापस पहुंच सके.
जिले के कोतवाली भिनगा के ग्राम पंचायत गांधी के मजरा धोबियन पुरवा में एक दूल्हा बारात लेकर दुल्हन को ब्याहने के लिए पहुंचा था, जैसे ही बारात गांव में पहुंची उसके थोड़ी देर बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते बारात दो दिन गांव में ही फंसी रही. जब बारिश रुकी तो दूल्हा व बाराती वापस जाने के लिए गांव के पास स्थित हथियाकुंडा नाले के पास पहुंचे, तो नाले में आई बाढ़ के चलते वहीं फंस गए. इस बात की भनक जैसे ही ग्राम प्रधान राम गोपाल यादव को लगी तो, उन्होंने तत्काल बीस ग्रामीणों को इकठ्ठा कर दूल्हा व सभी बारातियों को पार कराया. तब जाकर सभी अपने घरों को वापस पहुंच सके.
बाढ़ व बारिश में फंसी बारात
दुल्हन को ब्याहने के लिए दूल्हा बारातियों संग जैसे ही दुल्हन के घर पहुंचा ही था. गांव में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते बारात दो दिन तक गांव में ही फंसी रह गई.